*अखिल* *भारतीय* *कायस्थ* *महासभा* पंजीकृत दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में
यम दतिया के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा चित्रकूट मंदिर परिसर निकट केपी कम्युनिटी में स्थापित कर कलम दवात पूजा एवं पूजा अर्चना की गई l साथ ही 30 अक्टूबर 2019 दिन बुधवार को दिनभर चित्रकूट भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें 500 का समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं साय 4:00 बजे भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का ढोल ताशा व नगाड़े के साथ नाचते गाते भक्तों ने शोभायात्रा निकालकर मूर्ति प्रवाहित किया l
इस अवसर पर संरक्षक श्री निशित वर्मा श्री मुकेश सक्सेना श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एडवोकेट डॉक्टर सुशील सिन्हा विवेक श्रीवास्तव सौरदीप श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव रमेश नारायण एडवोकेट शैलेंद्र श्रीवास्तव दीपिका श्रीवास्तव एडवोकेट संगीता श्रीवास्तव एडवोकेट सरिता श्रीवास्तव एडवोकेट रुचि श्रीवास्तव एडवोकेट दीपाली खरे जूही प्रेमा अनीता खुशबू मोहन जी वर्मा सतीश श्रीवास्तव नवनीत श्रीवास्तव उमाशंकर अमित रिंकू अनुपम श्रीवास्तव उत्तम श्रीवास्तव एवं मनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे l
उक्त समस्त पूजन कार्य कायस्थ समाज के पुरोहित स्वामी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव जी द्वारा संपन्न हुआ l
_चित्रांश_* *_बुलेटिन_* * *_विचार_** *_मंच_*