बसपा सुप्रीमों मायावती ने किया ट्वीट
खाना पकाने के गैर-सब्सिीडी वाले गैस सिलेण्डर के दाम में आज से लगभग 150 रुपए की भारी वृद्धि देश के करोड़ों गरीब व मेहनतकश समाज के लोगों के लिए जबर्दस्त महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम है। केन्द्र संविधान की मंशा के अनुसार कल्याणकारी सरकार की तरह से काम करे तो यह बेहतर होगा।