सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात और सिंचाई विभाग में तैनात रहे परिजनों के दो रहीसजादो को पुलिस ने भेजा जेल।
पकड़ने गयी पुलिस को अर्दब में लेने की कोशिश की गयी थी।
धारा 186 लगाकर भेजा गया जेल।
हज़रतगंज थाना क्षेत्र के बालू अड्डा पर आपसी विवाद के बाद पिस्टल लहराने वाले को भेजा गया जेल।
नशे में धुत अभिषेक सिंह और सुमित सिंह ने आपस में भिड़ने के बाद सरेराह पिस्टल लहराकर की फायरिंग की कल की थी कोशिश
पुलिस ने दोनों रईसजादों को दबोचकर पहुंचाया थाने।