फिर पड़ी मंहगाई की मार..........गैस उपभोक्ताओं को दिया जोर का झटका......इण्डेन गैस ग्राहकों को एक ही झटके में बड़ी चपत लगने का समाचार है। इंडियन ऑयल ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा कर दिया है। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी कर दी गई है जो आज बुधवार की सुबह से लागू हो गयी हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपने कल 750 रुपए का सिलेंडर लिया है तो वो अब आपको 900 रुपए का मिलेगा।
.गैस उपभोक्ताओं को दिया जोर का झटका